नई दिल्ली: बजाज ऑटो की बाइक्स को भी भारतीय बाजार (Indian market) में अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है और लोग इसकी खरीद को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं। देशभर में लोगों के बीच अब इलेक्ट्रिक और सीएनजी टू-व्हीलर्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि बजाज कंपनी बाजार में गैस बाइक लॉन्च करने वाली है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है।
ऐसे में कंपनी ने कंप्रेस्ड बायोगैस (Compressed Biogas) से चलने वाली टू-व्हीलर सीरीज पर काम करना शुरू कर दिया है। बजाज ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने पुणे में अमूल क्लीन फ्यूल बायो सीएनजी वाहन में इस बारे में जानकारी दी है। बाजार में बायोगैस बाइक लॉन्च की जा सकती है, जिसके फीचर्स भी काफी दमदार होने की संभावना है।
Bajaj Auto के सीईओ ने दी बड़ी जानकारी
देश की बड़ी कंपनियों में गिनी जाने वाली बजाजा ऑटो के सीईओ राजीव बजाज ने पुणे में अमूल क्लीन फ्यूल बायो सीएनजी वाहन रैली में इस बारे में जानकारी दी है। राजीव के मुताबिक उनकी कंपनी ब्रांड कंप्रेस्ड बायोगैस से चलने वाले टू-व्हीलर्स की सीरीज पर काम करती नजर आ रही है। सीएनजी मोटरसाइकिल सीबीजी के लिए उपयुक्त है। अमूल जिस तरह से सीबीजी के उत्पादन के लिए काम कर रहा है।
इसे सस्टेनेबिलिटी के लिए बहुत बढ़िया माना जा रहा है। बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए ऐसा किया जा रहा है। यह तय है कि आने वाले सालों में वाहन भी सीबीजी से चलेंगे। पावर्ड बाइक्स को लेकर काफी उत्साहित हैं। इन्हें लॉन्च होने में कम से कम 2 से 3 साल लगेंगे।
Bajaj Freedom 125 सीएनजी की कितनी बिक्री हुई
बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अब तक फ्रीडम 125 सीएनजी मोटरसाइकिल की करीब 27000 यूनिट बेची हैं। बाइक को 5 जुलाई को 2KG सीएनजी टैंक और 2 लीटर पेट्रोल टैंक के साथ लॉन्च किया गया है। यह 3 वैरिएंट ड्रम, ड्रम एलईडी डिस्क एलईडी में उपलब्ध होने जा रही है। फ्रीडम 125 लॉन्च हो गई है।
कंपनी के दावे के मुताबिक, यह पेट्रोल के मुकाबले करीब 26.7 फीसदी कम CO2 उत्सर्जित करती है। बजाज की इलेक्ट्रिक और सीएनजी सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति है। ब्रांड का घरेलू रेवेन्यू करीब 44 फीसदी हो सकता है। ये संस्करण भारत में बहुत लोकप्रिय हैं।
इसे भी पढ़िए 👇
Tata Curvv CNG : इंडिया की फस्ट र्बो-सीएनजी कूप SUV जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत।
Tata Curvv CNG : इंडिया की फस्ट र्बो-सीएनजी कूप SUV जल्द होगी लॉन्च, जानें कीमत