बजाज ने नई Pulsar RS200 के संकेत दिए: KTM RC 200 से मुकाबला
Pulsar RS200: दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में एक टीजर जारी किया है। इसमें नई पल्सर के आने के संकेत दिए गए हैं। भारतीय बाजार में बजाज पल्सर का जबरदस्त क्रेज है। अगले साल आपको नई पल्सर खरीदने का मौका भी मिलेगा। कंपनी भारतीय बाजार में पल्सर RS200 को लॉन्च कर सकती है। बजाज ने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपकमिंग बाइक का टीजर जारी किया है। यह बाइक KTM RC 200 को टक्कर देगी।
Pulsar RS200
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए टीजर में नई बजाज पल्सर को दिखाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीजर में पल्सर RS200 के नए मॉडल के संकेत दिए गए हैं। कंपनी ने यह भी दावा किया है कि एक बाइक वापसी करने जा रही है। ऐसे में सबसे ज्यादा अटकलें पल्सर RS200 को लेकर हैं।
बजाज पल्सर RS200
बजाज पल्सर RS200 को सबसे पहले 2015 में लॉन्च किया गया था। इसमें RS टैग का मतलब है पल्सर के लिए ‘रेसिंग स्पोर्ट’। बजाज पल्सर लाइनअप में यह 200cc की फेयर्ड मोटरसाइकिल है। इसके अपडेट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। टीजर को देखकर लगता है कि बजाज नई पल्सर RS200 को पेश कर सकती है।
आधुनिक फीचर्स की कमी पल्सर RS200 2
पल्सर RS200 फेयर्ड मोटरसाइकिल में पल्सर NS200 जैसा इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। यह काफी पावरफुल बाइक है, लेकिन यह भी सच है कि पल्सर RS200 समय के हिसाब से उतनी अपडेट नहीं है, जितनी होनी चाहिए। इसमें आधुनिक फीचर्स की कमी है।
बजाज पल्सर RS200 की कीमत
फिलहाल बजाज पल्सर RS200 डुअल-प्रोजेक्टर सेटअप के साथ आती है। इसमें डिजिटल-एनालॉग सेटअप है, जो अब पुरानी तकनीक लगती है। उम्मीद है कि बजाज की नई RS200 में डिजिटल डैश मिलेगा। मौजूदा RS200 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1.74 लाख रुपये है। इसमें तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं।