Singrauli News: 16 जून से गायब अधेड़ का डैम के समीप मिला शव

Singrauli News: विंध्यनगर थाना क्षेत्र के साहपुर डैम के समीप एक अधेड़ 50 साल श्रमिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर पुलिस पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय के लिए रवाना कर दिया गया–Singrauli News

जानकारी के अनुसार, छग प्रांत के सोनवाल गांव थाना वाडफ नगर, जिला सूरजपुर निवासी देवराज बैगा पिता धर्म बैगा उम्र 50 वर्ष साहपुर में मजदूरी करता था। पिछले दिनों 16 जून की सुबह करीब 9 बजे किराये के मकान से निकल गया। जहां अन्य श्रमिक उसकी तलाश करते रहे। दिन बुधवार को 11 बजे साहपुर डैम के पास श्रमिक को शव मिला है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुये जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

Rewa news, सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय ने फिर रचा इतिहास।

Exit mobile version