Singrauli News: ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का तियरा में हुआ समापन
Singrauli News: सिंगरौली सिंघम स्पोर्ट्स इकाई के अध्यक्ष संजय द्वारा बताया गया की विगत कई वर्षों से तियरा ग्राउंड में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जो इस वर्ष भी 15 मई से 15 जून 2024 तक संघर्ष फाउण्डेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसके किसका शुभारंभ मुख्य अतिथि रामनिवास शाह विधायक सिंगरौली द्वारा किया गया जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग व रिलायंस सीएसआर के अधिकारी कर्मचारी सहित प्रतिनिधि शामिल रहे। जिसमें जनपद पंचायत क्षेत्र तियरा के आसपास बालक बालिका प्रतिभागी बने–
सिंगरौली सिंघम स्पोर्ट्स इकाई के प्रशिक्षक ने प्रशिक्षण में सभी खिलाड़ियों को अनेकों प्रकार के खेल कबड्डी, फुटबाल, वालीबाल, क्रिकेट, खो – खो, कराटे, कबड्डी, दण्ड अभ्यास, योगा सहित विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण दिए जिसमे शिविर में मुख्य भूमिका संजय कुमार शाह प्रशिक्षक अमरकेश बैस, विकास बैस, सत्येंद्र शाह, संदीप बैस, देव शाह, अशीष शाह, प्रिंस शाह, दीपेंद्र शाह, चंद्रशेखर शाह, मनोज विश्वकर्मा, रामानुज शाह ,धनुष शाह द्वारा लगातार नि:स्वार्थ सहायोग प्रदान कर भूमिका निभाई।
संघर्ष फाउण्डेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि सिंगरौली सिंघम स्पोर्ट्स इकाई के द्वारा संजय सिंघम के सहयोग से ग्रीष्मकालीन समर कैम्प 2024 का समापन 16 जून 2024 को मुख्य अतिथि रामनिवास शाह विधायक 80 सिंगरौली एवं विशिष्ट अतिथि रामशिरोमणि शाहवाल, सुन्दर लाल शाह,संदीप शाह जिला पंचायत सदस्य एवं प्रेमलाल शाह जनपद सदस्य की उपस्थिति में तियरा ग्राउंड में समापन कार्यक्रम किया गया व सभी प्रतिभागियों सहित प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
समापन कार्यक्रम में विधायक रामनिवास शाह द्वारा संघर्ष फाउण्डेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के कार्यों को सराहा और सतत सहयोग करने का आश्वासन दिया, उन्होने कहा हमारी जहां भी जरूरत होगी हर संभव प्रयास करेगें और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कार्य पर पहली प्राथमिकता होगी, साथ में जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए एवं खेल में महिलाओं व बच्चो की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिए। कार्यक्रम में प्रदीप शाह, रजनीश शाह, अक्षय शाह, अनिल शाह, अशोक शाह, बृजेश जायसवाल, पवन शाह, सचिन सिंह, संजय शाह, के पी शाह, बृजेश शाह, गणेश शाह, दीपक शाह, पंकज शाह, अभिनेष शाह, परविन्द शाह, सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहें।