Singrauli: जल गंगा अभियान के तहत असफल बोरो रिचार्ज साफ्ट मे किया जा रहा है परिवर्तित

Singrauli: कलेक्टर चन्द्रशेख शुक्ला के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत असफल बोर को रिचार्ज साफ्ट में परिवर्तित करने का कार्य किया जा रहा है–Singrauli

यह एक ऐसी उन्नत गतिविधि है जिसके माध्यम से सतही जल को भूगर्भ में प्रवेशित कराया जा सकेगा। जिले में ऐसे असफल हो चुके बोरों को चिन्हित कराया गया है एवं लगातार प्रयास किये जा रहे हैं कि इन्हें रिचार्ज साफ्ट के रूप में रूपांतरित किया जा सके । इसी क्रमा में जनपद पंचायत बैढ़न अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगड़ी, गोरा एवं खनुआनवाटोला में 4 रिचार्ज साफ्ट बनाए गए हैं जिससे लगभग 108.00 घन मीटर जल का संरक्षण हो सकेगा तथा भूगर्भ जल स्तर में वृद्धि की जा सकेगी।

CM Mohan Yadav: दिल्ली में पीएम मोदी और गृह मंत्री से मिले सीएम मोहन यादव, मध्य प्रदेश के विकास कार्यों की दी जानकारी

Exit mobile version