Singrauli News: राज्य मंत्री आज आयेगी सिगरौली….
Singrauli News: मध्यप्रदेश शासन की राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह आज सिंगरौली आयेगी। राज्य मंत्री 20 जून को प्रात: 7 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर शायं 6 बजे सिंगरौली आयेगी। राज्यमंत्री रात्रि विश्राम अपने निज निवास बैढ़न में करेगी। राज्यमंत्री श्रीमती सिंह 21 को प्रात:6 बजे राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में विश्व योग दिवस के अवसर पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होगी।
Singrauli: जल गंगा अभियान के तहत असफल बोरो रिचार्ज साफ्ट मे किया जा रहा है परिवर्तित