Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में उत्साह के साथ मनाया गया, दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के वीवा क्लब में दिनांक 21.06.2024 को प्रात: 06:15 बजे दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यकारी निदेशक (Vindhyachal) श्री ई सत्य फणि कुमार की अध्यक्षता में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। योग का अभ्यास प्रतिष्ठित योग गुरु डॉ. आर डी पाण्डेय द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी के साथ-साथ उनके परिवारजन भी शामिल हुए तथा योग का अभ्यास किया।कार्यक्रम में कार्यकारी निदेशक(Vindhyachal) श्री ई सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री समीर शर्मा, अन्य सभी महाप्रबंधकगण, सुहासिनी संघ के पदाधिकारीगण के साथ-साथ सुहासिनी संघ की अन्य सदस्याओं, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारीगण नें योग का अभ्यास किया–Singrauli News

एनटीपीसी विंध्याचल के परिवार के लोगों ने भी अपने शरीर, मन और आत्मा को फिर से तरोताजा करने के लिए योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया ।इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (Vindhyachal) श्री ई सत्य फणि कुमार ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि योग केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं है बल्कि जीवन का एक तरीका है जो मानसिक स्पष्टता, भावनात्मक स्थिरता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देता है। यह भौगोलिक और सांस्कृतिक सीमाओं को पार करते हुए लोगों को एक साथ लाता है।

साथ ही वैश्विक एकता और शांति की भावना को बढ़ावा देता है। इसलिये हमें प्रतिदिन की दिनचर्या में योग को निश्चित रूप से शामिल करना चाहिए। योग व्यायाम का ऐसा प्रभावशाली प्रकार है जिसके माध्यम से न केवल शरीर के अंगो, मन, मस्तिष्क और आत्मा में संतुलन बनाया जाता है। यही कारण है कि शारीरिक व्याधियों के अलावा मानसिक समस्याओं से भी निजात पाई जा सकती है। योगा का कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग द्वारा किया गया जिसमें वीवा क्लब के सदस्यों नें अपना भरपूर सहयोग दिया….

MP news, कंपनी के मैनेजर के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपीट जलती भट्टी में जिंदा जलाया क्षेत्र में पसरा सन्नाटा।

Exit mobile version