Singrauli News: अदाणी समूह ने विश्व योग दिवस पर कराया योगाभ्यास, दिया निरोग रहने का संदेश

0

Singrauli News: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज एवं बंधौरा स्थित महान एनर्जेन लिमिटेड के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किये गए। इस मौके पर जहां उन्होंने योगाभ्यास के जरिये स्वस्थ शरीर और मजबूत मन के लिए लोगों को जागरूक किया वहीं आसपास के विद्यालयों में अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से योग शिक्षकों के द्वारा छात्र, छात्राओं और कर्मचारियों को विभिन्न योगासन करवाए गए। इस मौके पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में करीब 2000 से ज्यादा युवाओं एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया–Singrauli News

नगवा गांव स्थित सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा आयोजित जागरूकता रैली में 800 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योगाभ्यास किया। इस आयोजन का उद्देश्य योग के महत्व को समझाना और जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना था। रैली की शुरुआत विद्यालय परिसर से हुई, जहां छात्रों ने विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया।

शिक्षकों ने योग के विभिन्न आसनों के लाभ और उनके सही तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी कड़ी में, अदाणी फाउंडेशन के उत्थान कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित आसपास के 20 शासकीय विद्यालयों में भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने हिस्सा लिया। अदाणी नेचुरल रिसोर्सेज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को झलरी गांव स्थित एमएफए बिल्डिंग परिसर में प्रशिक्षक बिनोद कुमार सिंह के द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.