Singrauli News: रोजगार की मांग कर रहे बेरोजगारों को मिली जेल

0

Singrauli News: डीबीएल कंपनी के पूर्व कर्मियों ने एनसीएल निगाही खदान (NCL Nigahi Mine) में कार्य कर रही पीसी पटेल कम्पनी में रोजगार की मांग को लेकर डीबीएल के पूर्व कर्मियों ने कलेक्ट्रेट के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल तथा धरना प्रारंभ कर दिया है।  इस बीच धरनारत कुछ बेरोजगार पीसी पटेल कंपनी के गेट पर माइंस के अंदर पहुंच गये तथा नारेबाजी करने लगे–Singrauli News

कम्पनी के अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना नवानगर पुलिस को दी गयी और नवानगर पुलिस ने पहुंचकर आधा दर्जन बेरोजगारों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। पूर्व कर्मियों का कहना है कि 15 से 20 वर्षों से लगातार ओबी कंपनियों में काम कर रहे हैं। डीबीएल कंपनी का काम अब खत्म हो गया है जिसका आगे का कार्य पीसी पटेल कम्पनी द्वारा किया जा रहा है। पूर्व में उपखण्ड अधिकारी द्वारा एनसीएल के अधिकारियों व कम्पनी के कर्मचारियों के बीच समझौता कराया गया था कि डीबीएल के पूर्व कर्मियों को आगे कार्य करने वाली कम्पनी में 70 प्रतिशत रोजगार दिया जायेगा। परन्तु आगे का कार्य कर रही पीसी पटेल में एक भी पुराने कर्मचारियों को रोजगार नहीं दिया गया।

डीबीएल में कुल 868 कर्मचारी कार्य करते थे जिसमें विस्थापित, प्रभावित, स्थानीय व कटिंग एरिया के कर्मचारी कार्य कर रहे थे उमसें से 600 कर्मियों को सिक्कल लाजिस्टिक व कण्डोई में रखने के लिए बोला गय था जिसमें अब तक 350 से 400 लोगों को रखा भी गया है परन्तु पीसी पटेल कंपनी द्वारा किसी पूर्व कर्मी को काम पर नहीं रखा गया है। कंपनी के उक्त कृत्य से डीबीएल के पूर्व कर्मियों में असंतोष फैला है।  बेरोजगार डीबीएल के पूर्व कर्मियों का कहना है कि पीसी पटेल कंपनी पुलिस को अपने साथ लेकर बेरोजगारों पर अत्याचार कर रही है।

MP NEWS : सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO के बाद शराबी शिक्षक निलंबित

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.