Rewa: पीएम श्री कॉलेज में छात्रों के लिए चलेंगी बसें, एक रुपए होगा किराया पढ़े आगे
Rewa: सरकार ने सभी जिलों में पीएम श्री कॉलेज खोलने की घोषणा की है। इसमें रीवा के मॉडल साइंस कालेज को चुना गया है। आगामी एक जुलाई से कालेज की शुरुआत होने जा रही है। अब यहां पर कालेज के नाम से लेकर कई तरह की व्यवस्थाएं भी बदल जाएंगी। शहर के विभिन्न हिस्सों से कॉलेज तक पहुंचने के लिए छात्रों बस की सुविधाएं भी दी जाएंगी। इन बसों में छात्रों से एक रुपए प्रतिदिन की दर से किराया वसूला जाएगा। महीने में 30 रुपए का शुल्क लिया जाएगा–Rewa
शुरुआती दौर में कालेज प्रबंधन ने दो बसों को चलाने की तैयारी की है। इसके बाद नगर निगम क्षेत्र के दूसरे रूट के लिए भी बसें भेजी जाएंगी। नए सिरे से कालेज का संचालन किया जाना है, इस कारण सरकार ने 40 लाख रुपए का बजट भी आवंटित किया है, जिससे रंगरोगन पूरे परिसर का कराया जा रहा है। एक जुलाई से कालेज का परिसर नए स्वरूप में नजर आएगा। अब तक यहां पर साइंस ग्रुप के कोर्स संचालित किए जाते थे लेकिन अब आर्ट और कामर्स के संकाय भी शुरू किए जा रहे हैं। इसी साल से एग्रीकल्चर के कोर्स की भी शुरुआत की जा रही है।
एआई सहित कई नए कोर्स होंगे प्रारंभ:
समय की मांग के अनुरूप नए कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और फिटेग विथ आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कोर्स शुरू होंगे। यह सर्टिफिकेट कोर्स होंगे, जिसमें शुरुआती दिनों में कालेज के ही छात्र प्रवेश लेंगे बाद में दूसरे कालेजों के छात्रों को भी अवसर दिया जाएगा। बीएड का दो वर्षीय पाठ्यक्रम भी शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इसी तरह स्किल डेवपलमेंट के दर्जनभर अन्य कोर्स भी शुरू करने की तैयारी है।
नए संकाय के शिक्षक नहीं:
कालेज में नए संकाय तो शुरू कर दिए गए और प्रवेश भी दिए जा रहे हैं। लेकिन अब तक एक भी शिक्षक की पदस्थापना नहीं हुई है। जबकि एक जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। यहां के सभी शिक्षक साइंस ग्रुप के हैं। हास्टल की सुविधा छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग देने का निर्देश शासन का है लेकिन जब तक नए भवन नहीं बनेंगे तब तक यह सुविधा नहीं मिल पाएगी…