Singrauli News: दुष्कर्म के प्रकरण में फरार आरोपी को चितरंगी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Singrauli News: दुष्कर्म के मामले में दो महीनों से फरार चल रहे एक आरेापी को चितरंगी पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है–
मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03-04-2024 को फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना चितरंगी में अप. क्र. 146/2024 धारा 376 भादवि, कि कायमी की जाकर विवेचना में लिया गया था। घटना दिनांक से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसकी पता तलाश चितरंगी पुलिस टीम द्वारा लगातार किया जा रहा था। जो दिनांक 28/06/2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुष्कर्म के प्रकरण में फरार चल रहा आरोपी बुचनी उर्फ धर्मराज सिंह पिता बृजभान सिंह उम्र 28 वर्ष सा. कैथानी थाना गढ़वा को कैथानी गाँव में दिखाई दिया है।
तत्काल थाना प्रभारी द्वारा टीम भेजकर आरोपी बुचनी उर्फ धर्मराज सिंह को कैथानी देवरी तिराहे के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया बाद आरोपी को जे. आर. पर माननीय न्यायालय देवसर के समक्ष पेश किया जाकर जिला जेल पचौर निरुध्द किया गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस.एम. पटेल, उनि. उमेश तिवारी, आर.भैयालाल यादव, नन्दलाल यादव, सुदर्शन चौहान, वीर प्रताप सिंह, म. आर. प्रतिमा टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही।