Singrauli: ट्रैक्टर जा रहा था खेत की करने जुताई, अंधा मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार टेक्ट्रर हुआ अनियंत्रित

Singrauli: ट्रैक्टर जा रहा था खेत की करने जुताई, अंधा मोड़ होने के कारण तेज रफ्तार टेक्ट्रर (tektrar) हुआ अनियंत्रित, निजि क्लिनिक के सामने खड़े बाइक एवं बाइक के पास खड़े एक व्यक्ति को रौंदा, बाइक हुआ चकनाचूर व युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत, युवक की पहचान राज लाल पनिका 45 वर्षीय निवासी ओवरी बताया जा रहा है युवक निजि क्लिनिक में कराने आया था इलाज, सरई थाना इलाके के तीनगुड़ी चौकी अंतर्गत ओवरी गांव के बगीचा के पास की पूरी घटना अल सुबह 9 बजे की, मौके पर पहुंची तिनगुडी़ पुलिस जुटी जांच में…Singrauli

MP Good News: बाघिन दुर्गा ग्वालियर के चिड़ियाघर में दो पीले और एक सफेद दिए तीन शावक

Exit mobile version