इंदौरसिटी न्यूज

Indore News: युवक ने कैफे में किशोरी को बुलाया, किया दुष्कर्म

Indore News . युवक ने कैफे में किशोरी को मिलने बुलाया और डरा-धमकाकर बलात्कार किया। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है, वहीं कैफे संचालक पर भी कार्रवाई होगी। एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया, घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र की है। किशोरी की शिकायत पर आरोपी पीयूष (19) के खिलाफ बलात्कार सहित पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया, आरोपी से एक शादी समारोह में मिली। उसने पानी-पतासे का स्टॉल लगाया था। इस दौरान दोस्ती हुई थी।

इसका फायदा उठाकर उसने सीओडी कैफे में मिलने बुलाया था, जहां के कैबिन में उसने डरा-धमकाकर बलात्कार किया। विरोध करने पर धमकी दी। इसके बाद आरोपी ने कई बार धमकी देकर कैफे में मिलने बुलाया था। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब कैफे संचालक पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

शहर में कैफे की भरमार

शहरभर में कैफे की भरमार है, जहां न जांच होती है और ना ही उन्हें नियम बताए जाते हैं। बड़ा गणपति से अंतिम चौराहे तक दर्जनभर कैफे संचालित हो रहे हैं। जहां विशेष सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। कैफे में कैबिन उपयोग करने वालों की एंट्री के लिए उम्र की सीमा नहीं देखी जाती है। सभी कैफे अपने तरीके से लुभावने ऑफर दे रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button