Singrauli News: बरसात शुरू होते ही निगम क्षेत्र में जगह-जगह हो रहा जलजमाव, कीचड़
Singrauli News: नगर पालिक निगम सिंगरौली अंतर्गत मौसम की पहली बारिश ने ही निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी। निगम क्षेत्र (Corporate Area) के कई रिहायशी इलाकों में पानी भर गया जिससे लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह कीचड़ से लोगों का जीना दूभर हो रहा है —
पिछले दो-तीन महीनों से नगर निगम द्वारा बरसात के लिए तैयारियां की जा रही थीं परन्तु हल्की बारिश ने ही तैयारियों की पोल खोलकर रख दी।
परन्तु नगर निगम के कमिश्नर को इन समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है। वह एनटीपीसी विन्ध्यनगर की सर्वसुविधायुक्त कालोनी में रहते हैं जहां न तो कीचड़ होत है और ना ही लाईट कटती है भले ही सरकारी बंगला नगर निगम के नजदीक बना हो इसके बावजूद अतिसुरक्षित जगह पर रहकर वह आम जनता से दूर रहकर एनटीपीसी का सुख भोग रहे हैं–
नियमों को तॉक पर रखकर नगर निगम का D2 बंग्ला सिंगरौली विधायक को एलॉट कर दिया गया है। सिंगरौली विधायक को कमिश्नर साहब बंग्ला देकर उनके चहेते बनने की जुगत मे हैं। सोमवार को नगर निगम में एक वाकया देखने को मिला जहां दर्जनों लोग अपनी फरियाद लेकर कमिश्नर साहब के पास जैतपुर से पहुंचे थे परन्तु कमिश्नर साहब के पास उनक फरियाद सुनने तक का समय नहीं मिला और वह अपनी चैम्बर से उठकर चले गये।
निराश होकर फरियादी वापस अपने गंतव्य की ओर चल पड़े। नगर निगम सिंगरौली क्षेत्र में कई समस्याएं हंै परन्तु कमिश्नर के ढीले-ढाले रवैये के कारण उन समस्याओं का समाधान होगा यह अब असंभव सा लगता है। चाहे भ्रष्टाचार की समस्या हो या बरसात की समस्याएं जस की तस बनी हुयी दिखायी देती हैं।