Singrauli News: सिंगरौली में डीजल से भरा टैंकर पलटा, बाल्टी-डिब्बे लेकर ग्रामीणों ने मचाई लूट

0

Singrauli News: सिंगरौली जिले में डीजल से भरा टैंकर (tanker full of diesel) पलटने से अफरा-तफरी मच गई. सड़क पर दूर-दूर तक डीजल फैल गया. गनीमत रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. टैंकर के पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व अन्य डिब्बे लेकर संग्रहण करने पहुंचने लगे. जिसके बाद देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा  हो गई–

ग्रामीण डीजल भरकर अपने घर ले गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया.
दरअसल, सिंगरौली जिले के सीधी-सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के सजहर जंगल के पास डीजल से भरा टैंकर पलट गया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ. घटना रविवार की शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है. टैंकर के पलटने की जैसे ही जानकारी ग्रामीणों को हुई, तो वह बाल्टी व अन्य डिब्बे लेकर डीजल इक्कठा  करने पहुंचने लगे. वे बिना देर किए अपने घर से बाल्टी, डिब्बा, जरकिन व बॉटल लेकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने यथासंभव डीजल का संग्रहण किया. जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को रोका

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.