Singrauli News: प्रज्ञा बैटरी के तीन प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग का छापा, खंगाले जा रहे कागजात

Singrauli News: वैढ़न शहर (Waidhan City) के बिलौजी में स्थित प्रज्ञा बैटरी के तीन प्रतिष्ठानों पर एक साथ आयकर विभाग ने सोमवार को छापा मारा है। प्रज्ञा बैटरी के सिंगरौली, सीधी और रीवा में स्थित प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग ने छापामारकर कर चोरी की पड़ताल कर रही है। सतना आयकर विभाग की 15 सदस्य टीम जांच कर रही है। बताया जाता है कि करोड़ों की कर चोरी उजागर हो सकता है।

Exit mobile version