Singrauli News: यातायात थाना प्रभारी रामायण प्रसाद मिश्रा हुए सेवानिवृत

Singrauli News: जिला यातायात थाना प्रभारी (District Traffic Police Station Incharge) निरीक्षक रामायण प्रसाद मिश्रा और सहायक उप निरीक्षक कुंजलाल पटेल 30 जून को सेवानिवृत हों गए हैद्य बताया जाता है कि यातायात थाना प्रभारी श्री मिश्रा जिले में कई वर्ष तक अपनी सेवाएं दी द्य वह दो बार जयंत चौकी प्रभारी के तौर पर पदस्थ रहें है द्य वही ट्रैफिक थाना में बतौर सहायक उप निरीक्षक कुंजलाल पटेल भी 30 जून को सेवानिवृत हों गए द्य श्री पटेल जिले के कई थानो में आरक्षक, प्रधान आरक्षक और सहायक उप निरीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चूके है–

DA HIKE: कर्मचारियों की सैलरी 30 हजार रुपए बढ़ेगी, जुलाई में बदल जाएगा DA फॉर्मूला

Exit mobile version