satna news, सतना न्यूज़,Public News Satna,Satna News Today,satna news today live||

0

घर में सेंधमारी कर चोरी

सतना न्यूज़ . मैहर के डेल्हा गांव में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर कर तीन-चार लाख रुपए का माल पार कर दिया। चोर घर के पीछे दीवार में कटर से छेंद कर अंदर घुसे और कमरों के दरवाजे तोड़ते हुए अलमारी में रखा कैश, जेवर व अन्य महंगा सामान ले उड़े। घटना के समय पीड़ित रामदास कोरी के परिवार के सदस्य घर में ही सो रहे थे, लेकिन चोरों ने इतनी सफाई से काम किया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह होने पर जब चोरी का पता चला तो पूरा परिवार सहम गया। पीड़ित कोरी ने घटना की शिकायत थाना में की जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पांच किमी दूर मिले खाली डिब्बे

सतना न्यूज़  . पोड़ी चौकी के पास बस्ती में एक ही रात में सात घरों में चोरी के बाद लोगों में चोरों का खौफ है। ग्रामीण अपने घरों में बारी-बारी से जगराता कर रहे हैं और झुंड बनाकर गांव की गलियों में खुद गश्त लगा रहे हैं। रविवार को गांव से करीब पांच किमी दूर पतौरा-सतना मार्ग पर एक खेत में गहनों के खाली डिब्बे व अन्य सामान बिखरा मिला। लोगों को जब पता चला तो सभी पीड़ित मौके पर पहुंचे। वहां दो पीड़ितों के आभूषणों के खाली डिब्बे, रसीदें व अन्य सामान पड़ा था। पुलिस ने बताया कि संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पोड़ी चौकी क्षेत्र के पुराने चोरों को राउंड अप किया गया है। एक शातिर चोर कुछ दिनों से गायब है। उसी को तलाशा जा रहा है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.