MP : लुटेरी दुल्हन सलाखों के पीछे है…कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया

0

रतलाम. पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गिरोह के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरोह की पांचवीं सदस्य आरोपी नेहा चौहान निवासी इंदौर और इसे खरीदने वाले आरोपी सुरतानसिंह उर्फ ​​सुल्तानसिंह निवासी ग्राम थुरिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया. गिरोह के चार सदस्यों को पहले गिरफ्तार किया गया था.

उल्लेखनीय है कि गिरोह के आरोपी सदस्य पूजा उर्फ ​​रानू नागदा पत्नी बालेश नागदा निवासी गणपति चौक मंदसौर हालमुकाम उज्जैन, प्रिया पत्नी किशन माहेश्वरी निवासी उज्जैन और विजय पुत्र हरिनारायण मोगरकर निवासी उज्जैन ने 10 जुलाई 2023 को फरियादी महेश जाट को रतलाम में गिरफ्तार किया था। इंदौर निवासी नेहा चौहान की शादी आरोपी गिरोह के सदस्य से दो लाख रुपये में कराई गई थी। 2 जून 2024 को पूजा उर्फ ​​रानू, प्रिया माहेश्वरी और विजय मोगरकर महेश के घर पहुंचे और नेहा को यह कहकर अपने साथ ले गए कि नेहा के पिता की मृत्यु हो गई है। बाद में महेश को पता चला कि उक्त सभी लोग लूट गिरोह के सदस्य हैं और पैसे के बदले शादी कर दुल्हन को कुछ दिन बाद ले जाते हैं. उसने दोस्तों के जरिए आरोपी को पकड़ने की योजना बनाई थी। दोस्तों ने पूजा की शादी दूसरी लड़की से कराने की बात कही थी। 5 जुलाई को आरोपी पूजा, प्रिया और विजय आरोपी दीपिका पुत्री शैलेन्द्रसिंह चौहान निवासी उज्जैन से उसकी शादी कराने जावरा पहुंचे। तब महेश और उसके साथी जावरा पहुंचे और आरोपियों को पकड़कर नामली पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.

 

जबरदस्ती पकड़ लिया

 

बंदीगृह प्रभारी विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी द्वारा रुपये लेने की बात सामने आई है। इसके बाद थुरिया में नेहा और सुल्तानसिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में सुल्तानसिंह को भी आरोपी बनाया गया है। मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.