SIDHI NEWS : RTO विभाग ने यात्री बसों की जांच कर 1 लाख 70 हजार रुपये वसूले

सीधी:जिला परिवहन अधिकारी (District Transport Officer) आशुतोष सिंह ने जानकारी देकर बताया है कि दिनांक 7 जुलाई 2024 से 9 जुलाई 2024 के मध्य अभियान चलाकर यात्री बसों की चेकिंग की गई जिसमें एपी 53पी0420 को बिना परमिट व 1 अन्य एपी5317पी1413 को परमिट शर्तों के उल्लंघन में जप्त कर 1 लाख 70 हजार का शमन शुल्क वसूल किया गया। उक्त के अतिरिक्त मोटरयान अधिनियम की विभिन्न प्रावधानों के उल्लंघन पर भी 36 हजार रूपये के चालान काटे गये।

बस मालिकों को निर्देशित किया गया कि वाहनों के दस्तावेज पूर्ण कर बस संचालित करें। यात्रियों से ज्यादा किराया लिये जाने पर भी 5 हजार रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। उक्त के अतिरिक्त स्कूल बस में सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन को पूर्ण कर बस संचालित किये जाने हेतु भी जांच की गई।

Exit mobile version