Gwalior News : रेल स्प्रिंग फैक्ट्री में पेंशन योजना को लेकर प्रदर्शन
ग्वालियर: ए आई एफ/एन सी आर एम यू के आह्वान पर पूरे देश में एनपीएस के विरोध मे जुलूस, द्वारा सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य एवं लाइन शाखा एन सी आर एम यू ग्वालियर ने वी एस कंसाना संयुक्त महामंत्री एन सी आर एम यू प्रयागराज के नेतृत्व में भोजनावकास में सी एण्ड डव्लू और रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली में जाकर द्वार सभा का आयोजन किया।
कंसाना ने एन पी एस की खामियों को विस्तार से बता कर भविष्य में ए आई आर एफ/एन सी आर एम यू द्वारा होने वाले एन पी एस विरोधी आंदोलन में भाग लेने के लिए सभी कर्मचारियों से आग्रह किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दोनो शाखाओं के अध्यक्ष कृपाल सिंह, संतोष झा, शाखा सचिव मलखान सिंह, सुभाष सिंह कोषाध्यक्ष प्रवीण राघव, सहा सचिव शैलेंद्र यादव, कल्याण सिंह, प्रताप सिंह, अशोक चौधरी, अजय श्रीवास्तव, मनीष कुबेरसिंह जयजीव मिश्रा, मोहसिन खान अन्य कॉमरेड मौजूद रहे।