SIDHI NEWS : सांसदीय मेरे लिए पद नहीं बल्कि जिम्मेवारियों का पुलिंदा है: डॉ.राजेश
सांसद ने जिला भाजपा पदाधिकारियों की बैठक को किया संबोधित, भाजपा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक
सीधी । मैं पार्टी का साधारण कार्यकर्ता जिसे आज जनता जनार्दन ने लोकसभा दिल्ली के लिए चयनित करते हुए भेजा है। सांसदीय मेरे लिए पद नहीं बल्कि जिम्मेवारियों का पुलिंदा है। सांसद मैं लोकसभा के लिए हूं, किन्तु लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारी सांसद बनकर कार्य करे और जनता की समस्याओं को मुझ तक पहुंचाए।
उक्त आशय के विचार लोकसभा सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित जिला पदाधिकारी बैठक में कही। सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि मुझे जनता ने लोकसभा के लिए 73.5 प्रतिशत से अधिक मत प्रदान कर विजई बनाया है। इसके लिए मैं एक बार पुन: सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता जनार्दन का आभार ज्ञापित करता हूं। सांसद डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि मेरी प्रमुख प्राथमिकताओं में हर गांव में विद्युतीकरण, सबके लिए टोटी वाला नल, रोड, रेल, संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की अपेक्षा को विधायको के साथ मिलकर मास्टर प्लान बनाते हुए आगे की रणनीति पर कार्य करना है।
मेरे जीवन का फल प्रतिपल जनता-जनार्दन के कल्याण के लिए समर्पित है। अध्यक्षीय उद्बोधन में भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करें क्योंकि संगठन की मजबूती से ही हमारी मजबूती होगी। हमने प्रदेश स्तर पर 80 प्रतिशत से अधिक बूथो को जीतकर 29 में 29 सीटे जीतने का इतिहास बनाया है। इस जीत का श्रेय पन्ना प्रमुख, पन्ना समितियों के साथ-साथ सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के विजन को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता काम करें।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य इंद्र शरण सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार और रामकुमार साहू मंचासिन रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री डॉ.मनोज मिश्रा एवं आभार प्रदर्शन कोषाध्यक्ष अनीता चौरसिया ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष एवं मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पारित हुये कई प्रस्ताव
भारतीय जनता पार्टी की जिला पदाधिकारी बैठक में जिला उपाध्यक्ष डॉ.विक्रम सिंह ने राजनीतिक प्रस्ताव, जिला उपाध्यक्ष संदीप द्विवेदी ने बधाई प्रस्ताव एवं जिला महामंत्री अशोक पटेल ने शोक प्रस्ताव रखा। जिसका जिला कोर कमेटी ने तालिया की गडग़ड़ाहट और भारत माता की जय के उद्घोष के साथ सर्वसम्मति से पारित कर दिया। प्रस्ताव में राजनीतिक क्षेत्र में शानदार उपलब्धि अर्जित करने के लिए एवं जनता के कल्याण के लिए सैकड़ो योजनाओं के लिए बधाई प्रस्ताव एवं पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के निधन एवं उनके स्वजनों के निधन के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 1 मिनट का मौन रखा गया।