सिटी न्यूज

Satna news : कटनी में पकड़े गए चोरों ने सतना मैहर की चोरी कबूली

Satna news: कटनी पुलिस ने माधवनगर थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुए 03 चोरों से करीब पांच लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं, चोरों ने मैहर और सतना में भी चोरी करना स्वीकार किया है, पुलिस ने बताया कि जगदीश प्रसाद उरमलिया पिता राजेंद्र प्रसाद उम्र 45 वर्ष वर्ष निवासी ग्राम खजूरी बड़खेरा थाना माधवनगर ने बताया कि 12 मई 2024 को दोपहर 1 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ग्राम खजूरी में अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण सहित 40,000 रुपये नकद चोर चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर माधवनगर थाने में मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की पतासाजी के हरसंभव प्रयास किये गये।

 

चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु क्रमश: सुग्रीव उर्फ ​​पटेल निवासी परसवारा थाना बरही, मदन जायसवाल निवासी शिवाजी नगर, थाना कोतवाली, अशोक कुशवाहा निवासी शिवाजी नगर, थाना कोतवाली से भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र के माध्यम से पूरी व्यावसायिक दक्षता के साथ पूछताछ की गई। .भेड़ा तेवारी थाना स्लीमनाबाद द्वारा चोरी की घटना स्वीकार की गई। आरोपियों से पूछताछ के दौरान उन्होंने कटनी और आसपास के जिलों मैहर, सतना में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना भी स्वीकार किया, उनका आपराधिक रिकॉर्ड भी है।

 

घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में सुग्रीव उर्फ ​​पप्पू पाटिल निवासी परसवाड़ा थाना बरही जिला कटनीमदन जयसवाल निवासी शिवाजी नगर थाना कोतवाली जिला कटनी और अशोक कुशवा सोने का मंगलसूत्र और चार सोने की पत्ती, एक जोड़ी चांदी की पायल, दो चांदी की पायल शामिल हैं। बरामद मूर्तियां जिनकी बाजार कीमत करीब 5,25,000 रुपये है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button