Ratlam News: यात्रीगण ध्यान दें !ब्लॉक के कारण मंडल की ट्रेने प्रभावित
रतलाम। सेंट्रल रेलवे पुणे मंडल के दौंड स्टेशन पर चल रहे ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर जाने वाली कुछ ट्रेने पुणे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट तथा शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी।
रतलाम मंडल के वरिष्ठ जन संपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्रभावित ट्रेनों में 28 जुलाई, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक इंदौर जंक्शन से चलने वालीगाड़ी संख्या 22944 इंदौर – दौंड एक्सप्रेस पुणे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगीतथा पुणे से दौंड के मध्य निरस्त रहेगी।
29 जुलाई, 2024 से 01 अगस्त, 2024 तक दौंड से चलने वाली गाड़ीसंख्या 22943 दौंड – इंदौर एक्सप्रेस पुणे स्टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा दौंडसे पुणे के मध्य निरस्त रहेगी। ट्रेनों की आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन सहित अन्य जानकारियोंके लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।