शहर की मुख्य सड़कों में दरारें आ गईं, सड़कें दो फीट तक धंस गईं

0

सतना. तेज बारिश के बाद बुधवार को रीवा रोड सहित शहर के सभी मुख्य मार्गों में सीवर लाइन डालने के बाद रेस्टोरेट की गई सड़कों में दरार आ गई। दोपहर में हुई 10 मिमी बारिश के बाद मिट्टी धंसने से कई स्थानों पर बीच सड़क में दो फीट तक गहरे गड्ढे हो गए। गड्ढों में वाहन भी फंस गए।

दो दिन पूर्व ही स्टेशन रोड में रेस्टोरेशन का कार्य कराया गया था। तीसरे दिन हुई तेज बारिश में स्टेशन रोड फिर से जगह-जगह नाले में तब्दील हो गई है। सड़क धंसने से इस सड़क पर बड़े वाहन तो दूर छोटे वाहन निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं गहरा नाला से कारगिल ढाबा तक रीवा रोड में फिर से कई गड्ढे हो गए। पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के पास सड़क धंस गई है। लालता चौक में सीवर के गड्ढों में वाहन फंसते रहे।

बारिश के बाद जहां भी सड़कें धंसी हैं, उसकी फिर से मरम्मत कराने के निर्देश ठेका एजेंसी को दिए गए हैं। मुख्य मार्गों में धंस रही सड़क के चारों ओर बैरिकेटिंग कर मरम्मत करने को कहा गया है।

-शेर सिंह मीना, आयुक्त नगर निगम

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.