सतना में युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
सतना, मध्य प्रदेश के सतना जिले में छेड़छाड़ के मामले में एक युवक की हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभापुर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर में छेड़छाड़ के एक मामले में धर्मेंद्र नामदेव (24) की हत्या कर दी गयी. आज इस युवक का शव नया गांव बौली मार्ग पर सड़क पर खून से सनी हालत में मिला.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात अनिल वर्मा और राजा वर्मा नाम के दो युवकों ने पत्थर मारकर धर्मेंद्र की हत्या कर दी. इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतक उसकी बहन से छेड़छाड़ करता था.