मऊगंज के सेलार नदी के पास आरोपियों ने नाबालिग को दी तालिबानी सजा

0

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मऊगंज, 19 अगस्त, जिले में शातिर अपराधियों ने एक किशोर को उधार सामान ना देने पर तालिबानी सजा दे दी. बीते रविवार को आरोपियों ने किशोर को घण्टो तक बंधक बनाकर बेरहमी के साथ पीटा किशोर के पीठ पर बने जख्म के निशान अपराधियों की बरपाए गए कहर को बता रहे हैं. वहीं घटना के शिकार पीडि़त नाबालिग लडक़े की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 464/2024 धारा 296,115,119 (1),351 (2), 3 (5) बीएनएस का प्रकरण दर्ज कर लिया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक श्रीमती रसना ठाकुर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पाण्डेय व एसडीओपी मऊगंज श्रीमती अंकिता सुल्या के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल काकडे अपने हमराह स्टाफ के साथ आरोपी सोनू उर्फ सलीम खान पिता आशिक खान उम्र 19 वर्ष निवासी पथरिहा थाना मऊगंज जिला मऊगंज को गिरफ्तार कर न्यायालय मऊगंज पेश किया.

यह बेहद गम्भीर मामला मऊगंज थाना क्षेत्र के पथरिहा सेलार नदी के समीप का बताया जा रहा है, बताया जाता है की आयुष चतुर्वेदी पुत्र रजनीश चतुर्वेदी उम्र 16 वर्ष निवासी पन्नी मोड़ जो अपने घर पर था तभी दो युवक सोनू खान निवासी पथरिहा उम्र 19 वर्ष और यश पाण्डेय उर्फ फुल्ला तलाश करते युवक के घर पहुंचे और आयुष से मिलने की बात कहकर परिजनो से बुलबाया. आयुष से बात करने के बहाने दोनों युवक उसे सडक़ तक पैदल ले गए फिर बाइक में बैठाकर सेलार नदी के समीप सुनसान जगह मे ले गये और वहां किशोर को तालिबानी सजा दिए. आरोपियों ने किशोर की तब तक पिटाई किए जब तक पूरे शरीर जख्म से लाल नहीं हुए.

उधार सामान ना देने की दी दर्दनाक सजा

बताया जा रहा है कि पीडि़त आयुष के पिता पन्नी मोड़ स्थित अपने घर में हार्डवेयर सहित इलेक्ट्रिक की दुकान संचालित करते हैं. पिता की गैर मौजूदगी में किशोर भी कभी कभार दुकान में बैठता है, आरोपी कुछ दिन पूर्व दुकान में कुछ सामान लेने गए थे पर किशोर ने उधार सामान देने से मना कर दिया जिससे यह बात उन्हें नागवार गुजरी तभी से किशोर आरोपियों के आंख की किरकिरी बना हुआ था और मौका मिलते ही उसे उठा ले गए और तालिबानी सजा दी.

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.