भोपाल न्यूज़ : नर्सिंग छात्रा के साथ युवक ने किया बलात्कार
नर्सिंग छात्रा के साथ युवक ने किया बलात्कार
भोपाल, . कोलार पुलिस ने एक नर्सिंग छात्रा की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया है. घटना की रिपोर्ट शहडोल में दर्ज कराई गई थी. केस डायरी आने के बाद पुलिस ने असल कायमी कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शहडोल निवासी 19 वर्षीय युवती नर्सिंग की पढ़ाई के लिए भोपाल आई थी. वह कोलार इलाके में रहती थी. इस दौरान उसकी मुलाकात रितिक खुरसेल से हुई थी. रितिक बिलासपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला है और भोपाल में पढ़ाई करता था. इस दौरान उसने शादी का झांसा देकर छात्रा का शारीरिक शोषण किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. पीडि़ता ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो रितिक ने शादी करने से इंकार कर दिया. बाद में वह युवती के वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा. इस पर युवती अपने घर लौट रही. रितिक ने जब उसे ज्यादा परेशान किया तो पीडि़ता ने स्थानीय जाने जाकर उसके खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवा दी. घटनास्थल भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र होने के कारण केस डायरी कोलार भेजी गई थी, जहां पुलिस ने असल कायमी कर ली है. फिलहाल पीडि़ता के बयान नहीं हो पाए हैं.