Rewa news:पशुचिकित्सा महाविद्यालय में कैपस प्लेसमेन्ट 20 छात्रों का लिया साक्षात्कार!

0

Rewa news:पशुचिकित्सा महाविद्यालय में कैपस प्लेसमेन्ट 20 छात्रों का लिया साक्षात्कार!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा में कैपस प्लेसमेन्ट का आयोयजन किया गया। इसमें माही मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी गुजरात से आए डॉ. हरेश भाटिया की टीम ने 40 से अधिक बीबीएसी छात्रों का विटनरी ऑफीसर के पद के लिए साक्षात्कार लिया। इसमें छात्रों की पहले लिखित परीक्षा के पश्चात टू-वे इन्ट्रैशन भी हुआ। इस अवसर पर अधिष्ठाता डॉ. अजीत प्रताप सिंह द्वारा छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर इंचार्ज प्लेसमेन्ट सेल डॉ. पूजा दीक्षित, डॉ. सुलोचना सेन, डॉ. शिल्पा गजभिये, डॉ. मानषी शुक्ला, डॉ. गिरीश कुमार मिश्र, डॉ. जितेन्द्र सिंह राजौरिया एवं प्लेसमेन्ट सेल के सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.