Rewa news:तालाब सौंदर्यीकरण में लाखों की मिट्टी की हेराफेरी की आशंका जांच की मांग!

0

Rewa news:तालाब सौंदर्यीकरण में लाखों की मिट्टी की हेराफेरी की आशंका जांच की मांग!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . शहर के वार्ड 9 में झलबदरी तालाब और कुबेर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसके कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

अब मेयर इन काउंसिल के सदस्य धनेन्द्र सिंह बघेल ने ननि आयुक्त को पत्र लिखकर सवाल उठाया है कि इस तालाब परिसर में बड़ी मात्रा में मिट्टी का खनन किया गया और बाजार में बेचा गया है। गुणवत्ताहीन कार्य कराने का आरोप लगाते हुए एमआइसी सदस्य ने आयुक्त से कहा,इसकी गुणवत्ता का परीक्षण कराया जाए। झलबदरी तालाब में एक हजार से उपर हाइवा मिट्टी और मुरुम की खुदाई की गई। जिसकी कीमत 30 लाख या उससे अधिक है। यह विभाग की संपत्ति है लेकिन इसकी जानकारी नहीं दी गई कि यह मिट्टी कहां गई। धनेंद्र ने कहा है कि ठेकेदार का भुगतान करते समय उक्त राशि काटकर भुगतान किया जाए।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.