Rewa news:बकरी पालन और चारा उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण!

Rewa news:बकरी पालन और चारा उत्पादन का दिया गया प्रशिक्षण!
रीवा . पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय रीवा में राष्ट्रीय पशुधन मिशन की उद्यमिता विकास योजना के तहत तीन दिवसीय बकरी पालन और हरा चारा उत्पादन प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
उद्घाटन सत्र में अधिष्ठाता डॉ. अजीत प्रताप सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को बकरी पालन और चारा उत्पादन से होने वाले लाभों के बारे में बताया। राष्ट्रीय पशुधन मिशन के अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार वान्द्रे ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले व्यक्तियों को ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पालन से जुड़ी जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में बकरी पालन और चारा उत्पादन से संबंधित सरकारी योजनाओं और अनुदान के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, शहडोल, मैहर और मऊगंज के कुल 74 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण से संबंधित व्यवहारिक और सैद्धांतिक ज्ञान प्राप्त किया। प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. दीपक निंगवाल एवं चारा उत्पादन प्रशिक्षण के समन्वयक डॉ. राज कुमार पटेल सहित डॉ. गिरीश कुमार मिश्र, डॉ. माधुरी धुर्वे, डॉ. सृति पाण्डेय, डॉ. उपेन्द्र सिंह नरवरिया आदि मौजूद रहे।