रीवासिटी न्यूज
Rewa news:कोलकाता में रीवा के जबड़ा सर्जरी के केस की सराहना!
![](https://viratvasundhara.in/wp-content/uploads/2024/12/Screenshot_2024_1217_125045.jpg)
Rewa news:कोलकाता में रीवा के जबड़ा सर्जरी के केस की सराहना!
रीवा . कोलकाता में आयोजित आल इंडिया मुंह और जबड़ा एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में किए गए जबड़ा प्रत्यारोपण के केस की देश-विदेश से आए नामी चिकित्सकों ने सराहना की। कार्यक्रम में मुय वक्ता के रूप में रीवा की दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. गीता त्रिपाठी उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस केस के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि यह केस बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि मरीज के जबड़े में ट्यूमर की वजह से समस्या उत्पन्न हो गई थी। इसके बाद, सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर पुराना जबड़ा निकालकर नया जबड़ा लगाया गया। ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत सामान्य हो गई है। डॉ. गीता ने कहा कि जब मन में जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी आसान हो जाती हैं।