Rewa news:ज्वाइंट सर्जरी की नई तकनीक सीखने इटली जाएंगे डॉ दिनेश
रीवा . श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार आर्थोस्कोपी और ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी की नई तकनीक सीखने के लिए इटली जाएंगे। उन्हें देश के छह विशेषज्ञों में चुना गया है, जिसमें रीवा से डॉ. दिनेश के साथ ही डॉ. विश्वनाथ प्रताप सिंह भी शामिल हैं। अन्य विशेषज्ञ महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और कर्नाटक से हैं। डॉ. दिनेश ने रीवा में पहली बार दूरबीन विधि से घुटने की सर्जरी, कूल्हा, कंधा और घुटना रिप्लेसमेंट के कई बड़े ऑपरेशन किए हैं, जिसके कारण उनका चयन हुआ है। इस प्रशिक्षण में करीब दो सप्ताह का समय लगेगा। मार्च में इस फेलोशिप के लिए डाक्टर्स की टीम इटली जाएगी। हर पांच साल में विशेषज्ञों को इस तरह के विशेष प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है। इससे पहले 2019 में भी प्रदेश से कुछ डॉक्टर्स को अलग-अलग देशों में भेजा गया था।