Rewa news:रानी तालाब परिसर में जनकल्याण शिविर!

Rewa news:रानी तालाब परिसर में जनकल्याण शिविर!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन वार्ड 38 एवं 39 के लिए रानीतालाब मंदिर परिसर में किया गया। शिविर में नागरिकों को आयुष्मान कार्ड, पेंशन, राष्ट्रीय योजनाओं के लाभ और शिकायतों का समाधान प्रदान किया गया। शिविर में पहुंचकर निगम आयुक्त सौरभ सोनवणे ने रानीतालाब गेट की जाली की मरमत कराने एवं रानीतालाब के पास ही सड़क किनारे जलभराव की समस्या को देखते हुए पेवर ब्लाक लगाने के निर्देश दिए। वार्ड 38 की ई-केवायसी पेडिंग होने पर संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल अपडेट करने के निर्देश दिए। वार्ड में भ्रमण के दौरान अवैध निर्माण पर रोकथाम न किये जाने पर वार्ड 39 के समयपाल का एक माह का वेतन राजसात किए जाने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए। बुधवार को ढेकहा मोहल्ले में शिविर आयोजित किया जाएगा।

Exit mobile version