Rewa news:चौराहों के नामकरण का प्रस्ताव!
Rewa news:चौराहों के नामकरण का प्रस्ताव!
रीवा . नगर के विभिन्न चौराहों, मार्गों और बाजारों के नामकरण को लेकर हिंदू धर्म परिषद ने नगर निगम को एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भेजा है। परिषद ने पुराने ढर्रे पर चले आ रहे नामों को बदलकर इन्हें धर्मप्रणेताओं और समाज हित चिंतकों के नाम पर रखने की मांग की है। हिंदू धर्म परिषद के संस्थापक नारायण डिगवानी, अध्यक्ष देवेश कुमार सोनी, संरक्षक संजय तिवारी और संयोजक सुमित मॉजवानी ने यह प्रस्ताव नगर निगम के महापौर, निगम अध्यक्ष और आयुक्त को भेजा है। प्रस्ताव में सिन्धी चौराहे का नाम वैद्य बटुक प्रसाद त्रिपाठी, गुलबसिया चौराहे का नाम स्व. शैलेन्द्र सोनी, और पुरानी गल्ला मंडी प्रांगण का नाम स्व. धनपतलाल गुप्ता के नाम पर करने की बात कही गई है। धर्म परिषद ने यह भी सुनिश्चित किया है कि चौराहों की नाम पट्टिकाएं और मूर्ति स्थापना का कार्य जनभागीदारी से किया जाएगा। यह कदम नगर के सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।