Rewa news:मुख्य सचिव ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के संबंध में दिए निर्देश!
Rewa news:मुख्य सचिव ने प्रशासन गांव की ओर अभियान के संबंध में दिए निर्देश!
प्रकरणों की रिपोर्ट पोर्टल पर दर्ज करें
रीवा. प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से संभाग के कमिश्नर, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को प्रशासन गांव की ओर अभियान के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यह अभियान 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों, राजस्व महाभियान के प्रकरणों, जन सुनवाई और जन शिकायतों के समाधान पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
सभी प्रकरणों को भारत सरकार के पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य होगा और रिपोर्ट तथ्यात्मक होनी चाहिए। मुख्य सचिव ने अभियान के आठ प्रमुख बिंदुओं का उल्लेख किया, जिसमें ग्राम स्तर पर शिकायतों का समाधान, सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण और योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए हितग्राहियों की शिकायतों का समाधान शामिल है। इसके अलावा लोक सेवा गारंटी, समाधान एक दिन और ऑनलाइन शिकायतों के निवारण को भी शामिल किया गया है। इस दौरान कमिश्नर रीवा बीएस जामोद और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।