Rewa news: एपीएस विवि में अव्यवस्थाओं को लेकर नारेबाजी!
Rewa news: एपीएस विवि में अव्यवस्थाओं को लेकर नारेबाजी!
कुलसचिव को ज्ञापन सौंपकर पुस्तकालय की व्यवस्था सुधारने की मांग
रीवा . अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के पुस्तकालय विभाग में चल रही मनमानी के खिलाफ एक बार फिर नारेबाजी की गई और कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा गया है। पुस्तकालय के प्रभारी अधिकारी सहित कर्मचारियों पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ताओं ने जिला महासचिव शिवांशु शुक्ला के नेतृत्व में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा। कुलसचिव ने भी छात्रों की समस्याओं के जल्द निराकरण किए जाने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन में कहा गया है कि पुस्तकालय में हो रही छात्रों को असुविधाओं को लेकर लगातार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है। छात्रों को पुस्तकालय में प्रवेश करने में परेशानी होती है, यहां कुछ ऐसे छात्रों का भी प्रवेश होता है जो पुस्तकालय में आने के लिए अधिकृत नहीं हैं और बाहरी हैं। पुस्तकालय में पदस्थ वरिष्ठ कार्यसहायक संगीता कोल की मनमानी पर कार्रवाई करने की मांग उठाई गई है। इसके साथ ही विधि विभाग के छात्रों के लिए सेमेस्टर फीस व परीक्षा फीस की डेट बढ़ाए जाने, बीएड नामांकन फार्म भरने में छात्रों को हो रही असुविधाओं से राहत दिलाए जाने सहित अन्य कई मांगों को रखा गया है। शिवांशु शुक्ला ने बताया कि पांच दिनों के भीतर यदि सुधार नहीं किया जाता है तो एनएसयूआई द्वारा विश्वविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी। पुस्कालय से जुड़ी शिकायतें बीते कई दिनों से सामने आ रही हैं। कुछ दिन पहले भी छात्रों ने वहां पर प्रदर्शन किया था। कुलसचिव ने जांच का आश्वासन दिया है।