Rewa news:निर्माणाधीन किला गेट स्थल से ही गुजरते हैं लोग प्रशासन बड़ी घटना के इंतजार मे।
Rewa news:निर्माणाधीन किला गेट स्थल से ही गुजरते हैं लोग प्रशासन बड़ी घटना के इंतजार मे।
रीवा . उपरहटी क्षेत्र में स्थित किला परिसर का पूर्वी गेट लंबे समय से जर्जर हालत में था, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था। स्थानीय लोगों की लगातार मांग पर अब इसकी मरमत का कार्य शुरू किया गया है। उपरहटी निवासी आबाद खान ने बताया कि यह गेट पूर्व सांसद केशव प्रसाद के मकान के पास स्थित है और यहां से बड़ी संया में लोग हर दिन गुजरते हैं, जिनमें वाहन चालक, पैदल यात्री, छात्र-छात्राएं और श्रद्धालु शामिल हैं। यह मार्ग महामृत्युंजय मंदिर, सुदर्शन कुमारी स्कूल और कॉलेज, और बाजार जाने वालों के लिए प्रमुख रास्ता है। आबाद खान ने चेतावनी दी कि निर्माणाधीन स्थल से लोग गुजर रहे हैं, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं, और किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि निर्माण कार्य पूरा होने तक इस मार्ग पर आवाजाही रोकी जाए। यह गेट वर्ष 1850 में महाराजा विश्वनाथ सिंह द्वारा बनवाया गया था और मथुरानाथ द्वार के नाम से भी जाना जाता है। स्थानीय लोगों की उमीद है कि जल्द से जल्द इस निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा।