Rewa news:बैंकर्स लंबित आवेदनों का सात दिन में करें निराकरण!

Rewa news:बैंकर्स लंबित आवेदनों का सात दिन में करें निराकरण!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई। नगर निगम आयुक्त सौरभ सोनवड़े ने कहा सभी बैंकर्स बैंकों में रोजगार मूलक योजनाओं के लंबित आवेदन पत्रों में निराकरण करके स्वीकृत ऋण का वितरण कराएं। सभी रोजगारमूलक योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति 31 दिसम्बर तक शत-प्रतिशत करें। आवेदन पत्रों की स्वीकृति में देरी सहन नहीं की जाएगी। बैंक शाखा प्रबंधक तथा अधिकारी हर सप्ताह बैंकों में शिविर लगाकर इन प्रकरणों का निराकरण कराएं। बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक जगमोहन ने जिले के ऋण जमा अनुपात, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, कालातीत बैंक खातों व आरसेटी की गतिविधियों की जानकारी दी। बैठक में सहायक संचालक उद्यान योगेश पाठक ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना के लिए हल्दी का चयन किया गया है। बैठक में भूपेन्द्र सिंह, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि राम नागर, नाबार्ड के एसके जीना, उप संचालक कृषि मौजूद रहे।

Exit mobile version