Rewa news:लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की जहर सेवन से मौत!
Rewa news:लिव इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की जहर सेवन से मौत!
रीवा . जिले के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती पिछले दो महीनों से प्रेमी शिवम तिवारी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। दो दिन पहले युवती ने जहर का सेवन कर लिया और प्रेमी ने उसे इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। युवती की हालत गंभीर थी और शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवती के परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना है कि युवक ने दबाव डालकर युवती को अपने साथ रखा और जहर पिलाकर उसकी हत्या की। पुलिस ने परिजनों को समझाया और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।