Rewa news:24 बकरियों की जहर से मौत, नौ महीने बाद भी नहीं मिला मुआवजा!
Rewa news:24 बकरियों की जहर से मौत, नौ महीने बाद भी नहीं मिला मुआवजा!
रीवा . जिले की एक महिला कुरैशा (62) का जीवन यापन बकरियां पालकर हो रहा था। वह इन दिनों कठिन परिस्थितियों से जूझ रही हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी बकरियों के खाने में जहर मिला दिया, जिससे 24 बकरियों की मौत हो गई। अब वह मुआवजा पाने के लिए अधिकारियों के पास भटक रही हैं।
कुरैशा ने बताया कि वह अकेली हैं और परिवार में कोई नहीं है। बकरियां पालकर वह अपना गुजर-बसर करती थीं, लेकिन मार्च 17 को किसी ने उनके बकरियों को जहर दे दिया। मृत बकरियों का पोस्टमार्टम भी कराया गया था, और अधिकारियों ने मुआवजा देने का वादा किया था, लेकिन नौ महीने बाद भी कोई मदद नहीं मिली। इसके अलावा, महिला का अति गरीबी का राशन कार्ड भी निरस्त कर दिया गया, जिससे वह मुत राशन भी नहीं प्राप्त कर पा रही हैं। उन्होंने मुयमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब महिला ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी मदद के लिए कोई ठोस व्यवस्था की जाए ताकि उनका जीवन यापन चल सके।