Rewa news:पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार!
Rewa news:पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार!
रीवा . पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो लोडेड पिस्टल के साथ फरार था और कई संगीन मामलों में शामिल था। गिरफ्तार आरोपी शुभम उर्फ मंटू तिवारी निवासी झिरिया, थाना ताला, हाल मुकाम पडऱा, थाना सिविल लाइन को चोरहटा पुलिस ने शुक्रवार रात शहर में घूमते हुए पकड़ा। वह सिटी कोतवाली थाने में मारपीट और मैहर के ताला थाने में हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस की और चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा की अगुवाई में घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुई, जिसे वह अपराधों में इस्तेमाल करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ अब तक 19 मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस उसकी पिस्टल की स्रोत का पता लगाने में जुटी है।