Rewa news:दूरबीन पद्धति से बच्चेदानी के कैंसर का सफल इलाज!

0

Rewa news:दूरबीन पद्धति से बच्चेदानी के कैंसर का सफल इलाज!

 

 

 

 

 

 

 

रीवा . नेशनल हॉस्पिटल में दूरबीन पद्धति (लेप्रोस्कोपी) से बच्चेदानी के कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन को डॉ. पूजा गंगवार के नेतृत्व में विशेषज्ञों की टीम ने अंजाम दिया। मरीज की हालत अब ठीक है। ऐसा सफल ऑपरेशन विंध्य में पहली बार हुआ है। जिले के ग्राम बिहरा निवासी कलावती सिंह (70) को हमेशा असहनीय दर्द रहता था। परिजन उनको लेकर नेशनल हॉस्पिटल पहुंचे। डॉ. गंगवार ने उनकी जांच कराई, जिससे पता चला कि बच्चेदानी में कैंसर है। इस पर तत्काल ऑपरेशन का निर्णय लिया गया। सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद डॉक्टरों की टीम ने दूरबीन पद्धति से बच्चेदानी के कैंसर का सफल इलाज किया। यह जटिल प्रक्रिया थी, लेकिन डॉक्टरों की सूझबूझ से लेप्रोस्कोपी से बच्चेदानी के कैंसर का ऑपरेशन करने में सफलता मिली। कैंसर यूनिट के प्रमुख डॉ. योगेश्वर शुक्ला ने बताया कि ऑपरेशन से पीड़ित महिला को जीवनदान मिला है।

 

 

 

 

 

 

संक्रमण की संभावना काफी कम

डॉ. गंगवार ने बताया कि यह तकनीक अब तक केवल महानगरों में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब इसे रीवा के मरीजों के लिए भी सुलभ बना दिया गया है। दूरबीन से ऑपरेशन में रक्तस्राव कम होता है। संक्रमण की संभावना न्यूनतम रहती हैै।

 

 

 

 

 

 

ये रहे शामिल

ऑपरेशन में डॉ. पूजा गंगवार के साथ डॉ. निष्ठा मिश्रा, तकनीशियन करूणा, अखिलेश और आइसीयू स्टॉफ शामिल रहा।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.