Rewa news:जिला पंचायत सीईओ की स्थाई पदस्थापना की मांगों को लेकर सदस्य अड़े अनशन जारी!
Rewa news:जिला पंचायत सीईओ की स्थाई पदस्थापना की मांगों को लेकर सदस्य अड़े अनशन जारी!
रीवा. जिला पंचायत के सीईओ की स्थाई पदस्थापना को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन जारी है। दर्जनों जिला पंचायत सदस्य और सामाजिक आरटीआई कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल हो गए हैं। उनका कहना है कि जब तक स्थाई सीईओ नियुक्त नहीं किए जाते, उनका अनशन जारी रहेगा, क्योंकि जिला पंचायत की व्यवस्थाएं पूरी तरह से बिगड़ चुकी हैं। आंदोलनकारियों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार संवैधानिक पदों के साथ खिलवाड़ कर रही है, और महत्वपूर्ण पदों को खाली छोड़कर या प्रभार में रखकर कमजोर किया जा रहा है। जिला पंचायत सदस्यों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि रीवा और मऊगंज जिले की 820 ग्राम पंचायतें सीईओ के बिना अराजकता की स्थिति में हैं। फाइलें अटकी हुई हैं और कोई भी समस्या सुनने वाला नहीं है। आंदोलनकारियों ने सरकार से जल्द सीईओ नियुक्त करने की मांग की है, ताकि पंचायतों के विकास कार्यों की निगरानी हो सके और ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान समय पर किया जा सके।
धरना के तीसरे दिन जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी, सुंदरियां आदिवासी, बृजेश कोरी, ममता राजा कुशवाहा, पुष्पा राकेश सिंह, गुलबसिया वर्मा, प्रभात कुशवाहा, गया प्रसाद मिश्रा, विश्वनाथ चोंटीवाला, किसान नेता इंद्रजीत शंखू, सुब्रत मणि त्रिपाठी, मीसाबंदी सुभाष बाबू श्रीवास्तव, बुद्धसेन पटेल, अमित सोहगौरा, शिवानंद द्विवेदी, नम्रता सिंह सहित सैकड़ों लोग अनशन में शामिल हैं।
पूर्व मंत्री ने किया ट्वीट
पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ट्वीट कर कहा कि मप्र में भाजपा सरकार द्वारा जन कल्याण महोत्सव का ढोंग रचाया जा रहा है। वहीं दूरी तरफ सरकार पंचायतीराज व्यवस्था का गला घोंटने में लगी गई है।