Rewa news:रैलियों में गईं बसों का 10 करोड़ किराया बकाया!

0

Rewa news:रैलियों में गईं बसों का 10 करोड़ किराया बकाया!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा. बस एसोसिएशन ने उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला से मिलकर रैलियों में भेजी गई बसों का किराया भुगतान कराए जाने की मांग उठाई। इन रैलियों का बकाया 10 करोड़ रुपए है। बस एसोसिएशन ने यह भी मांग उठाई कि रीवा संभाग में डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की जाए। बस ऑनर्स ने कहा सरकार द्वारा हमारी बसों को अधिग्रहित कर विभिन्न रैलियों एवं चुनाव में भेजा जाता है। अधिग्रहण के समय बसों को आने-जाने के लिए डीजल तो दिया जाता है लेकिन बाद में उनका बिल देना भूल जाती है। इस प्रकार पिछले दो-तीन वर्षों से 22 से अधिक रैलियां कराई गई हैं। जिसमें एक भी रैली का बिल भुगतान नहीं हुआ है। संबंधित विभाग में बिल देने के बाद जवाब मिलता है कि बजट आने पर बिल दिया जाएगा। यदि हम शासन का टैक्स एडवांस में नहीं भरते तो हमें 4 प्रतिशत प्रतिमाह पेनल्टी लगाई जाती है। पिछले तीन वर्षों से बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार प्रहलाद सिंह, सचिव प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष रमेश तिवारी, ऋषि द्विवेदी, राधे द्विवेदी, नीरज गौतम व अन्य मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

बसों के पहिए थम जाएंगे
एसोसिएशन ने कहा, रीवा में यदि ट्रांसपोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति नहीं हुई तो हाईकोर्ट के आदेश अनुसार परिवहन अधिकारी अस्थाई अनुज्ञा पत्र जारी नहीं कर सकेंगे। 400 परमिट रीवा परिवहन कार्यालय से हर माह उठते थे जिनको जनवरी से आरटीओ नहीं जारी कर सकेंगे व 400 बसों के पहिए थम जाएंगे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.