रीवा . भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तहत वैज्ञानिक (एआरएस) के पद पर डॉ. सोनम द्विवेदी पत्नी डॉ. संदीप द्विवेदी का चयन हुआ है। इसके लिए वह कई वर्षों से लगातार मेहनत कर रही थी। इस उपलब्धि पर ससुर तरुणेंद्र द्विवेदी, तरुणा द्विवेदी ने प्रसन्नता जाहिर की है। उच्च शिक्षा के पूर्व ओएसडी डॉ. प्रभात पांडेय ने बताया कि सोनम ने शुरू से ही बड़ा लक्ष्य तय किया था, जिसे राष्ट्रीय स्तर पर काम करने का अवसर भी मिला है।