रीवासिटी न्यूज
Rewa news:26 से 31 तक लगेंगे रोजगार मेले!

Rewa news:26 से 31 तक लगेंगे रोजगार मेले!
रीवा . जिले के विकासखण्डों में शिक्षित युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। ये मेले जनपद कार्यालय में प्रात: 10:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सपना त्रिपाठी ने जानकारी दी कि रोजगार मेले 26 दिसम्बर को सिरमौर, 27 दिसम्बर को त्योंथर, 28 दिसम्बर को गंगेव, 29 दिसम्बर को जवा, 30 दिसम्बर को रायपुर कर्चुलियान और 31 दिसम्बर को रीवा विकासखण्ड में आयोजित होंगे। इन मेलों में मशीन ऑपरेटर, स्पिनिंग, गारमेंट स्टिचिंग, हाउसकीपिंग, सुरक्षाकर्मी और सुपरवाइजर जैसे विभिन्न कार्यों के लिए योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा। कंपनियां आवश्यकता अनुसार प्रशिक्षण भी प्रदान करेंगी। इच्छुक उम्मीदवार अपने पंजीकरण के लिए संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में जा सकते हैं।