एलटी लाइन के पोल पर तार जोडऩे के दौरान हुआ हादसा
सतना : जिले के नागौद थाना क्षेत्र अंतर्गत पोंड़ी चौकी के अतरवेदिया गांव में सोमवार को उस वक्त करेंट लगने से एक हेल्पर लाइनमैन की मौत हो गई जब वह पोल पर तार जोड़ रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइनमैन हेल्पर संदीप शर्मा सोमवार की सुबह अपने काम के सिलसिले में उतरवेदिया गांव में पहुंचे थे. जहां पर वे एलटी लाइन के पोल पर चढक़र तार को जोडऩे का प्रयास करने लगे. लेकिन इसी दौरान वे करेंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए.
उनकी हालत को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां पर जांच करने पर डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह जानकारी सामने आते ही संदीप के परिजनों के बीच कोहराम मच गया. इस घटना के सामने आने पर लोगों ने विभागीय कार्यशैली पर सवाल उठाया कि जब लाइनमैन हेल्पर द्वारा परमिट पर लाइन बंद कराने के बाद अनुरक्षण कार्य किया जा रहा था तो फिर अचानक विद्युत आपूर्ति कैसे शुरु कर दी गई. इतना ही नहीं बल्कि इतने खतरनाक कार्य के बावजूद भी लाइनमैन हेल्पर को पहनने के लिए सुरक्षा उपकरण तक नहीं दिए गए थे. पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है.