रीवासिटी न्यूज
Rewa news:आयुक्त ने सफाई मित्रों को बांटी गर्म वर्दी!

Rewa news:आयुक्त ने सफाई मित्रों को बांटी गर्म वर्दी!
रीवा. ठंड के मौसम में सफाई कार्य में जुटे सफाई मित्रों के लिए नगर निगम ने पहल की है। निगमायुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने सफाई गोदाम में आयोजित कार्यक्रम में उनको गर्म वर्दी जैकेट एवं टी शर्ट का वितरण किया। निगमायुक्त ने कहा, सफई मित्र सुबह के समय ठंड के बीच सफाई कार्य करते हैं, जिससे उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम की ओर से गर्म वर्दी जैकेट एवं दो-दो टी शर्ट प्रदान की जा रही हैं, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रहकर अपने कार्य को प्रभावी ढंग से कर सकें। इस दौरान सहायक आयुक्त रामनरेश तिवारी, स्वास्थ्य अधिकारी मुरारी कुमार एवं सभी सफाईमित्र उपस्थित रहे।