Rewa news:दो संभागीय अधिकारी सेवानिवृत्त!
रीवा . संभाग के दो वरिष्ठ अधिकारी 31 दिसंबर को अपना सेवाकाल पूरा करके सेवानिवृत्त हो गए। दोनों अधिकारियों को कमिश्नर कार्यालय में आयोजित संभागीय बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर कमिश्नर ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे संयुक्त संचालक शिक्षा एसके त्रिपाठी के साथ उनकी मित्रता का संबंध लंबे समय से है, और उन्होंने शिक्षा विभाग को नई दिशा देने का प्रयास किया। वहीं, क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉ. केएल नामदेव की भी पूरी कर्मठता से सेवा की सराहना की गई। डॉ. नामदेव ने अपने जीवन में शिक्षकों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति पढ़ाई करेगा, वही आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।